Dec 6, 2015

सिंडआरसेटी में प्रमाण पत्र वितरण

- 31 छात्रों ने लिया था प्रशिक्षण
मेरठ। सिंडआरसेटी, द्वारा 30 दिवसीय कम्प्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किग प्रशिक्षण के प्रमाण-पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें 31 प्रशिक्षणार्थीयांे को प्रमाण पत्र  दिया गया। कार्यक्रम में जरिफ अहमद, (मुख्यप्रबंधक) क्षेत्रीय कार्यालय, सिंडिकेट बैंक मुख्य अतिथि ने प्रमाण पत्र बांटे। संस्थान के निदेशक ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि श्री जरिफ अहमद की उपस्थिति हम सभी के लिए प्रेरणादायक है और उनके मार्गदर्शन से सभी प्रशिक्षणार्थी अपने कार्य में प्रगति की ओर अग्रसर होगे।
मुख्य अतिथि ने कहा कि आज के युग में “कम्प्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किग” की माॅग कही अधिक है।  प्रशिक्षण की सार्थकता तभी है, जब युवा वर्ग इसका उपयोग ग्राम व समाज के उत्थान के लिए करे। कहा कि सभी प्रशिक्षणार्थी स्वरोजगार को अपना कर भारत को सामाजिक अभिव्यक्ति इस अवसर पर संस्थान के निदेशक, विनोद कुमार जैन ने अपने उद्धबोधन में कहा कि ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में सिंडिकेट बैक ने यह योजना आम आदमी को रोजगार के लिए कार्यान्वित करने के लिए चलायी है।
संस्थान मंे चलाये जा रहे अन्य निःशुल्क प्रशिक्षण और प्रशिक्षण के उपरान्त लोन की सुविधाओं के बारे में भी अवगत कराया। सभी प्रशिक्षणार्थीयो ने कार्यक्रम की प्रशंसा की तथा सिंड ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान मेरठ द्वारा बेरोजगारी को समाप्त करने हेतु चलाये जा रहे सभी प्रशिक्षण कार्यक्रमो की सराहना की। कार्यक्रम में श्री रमेश चन्द्र जोशी, सुश्री खुशबू शर्मा, श्री मोहम्मद साजिद, सुश्री माधुरी शर्मा, रोहित यादव व अमित कुमार आदि उपस्थित रहे।

‘विटामिन ए का बच्चों पर पहरा, चमकती आंखे चमकता चेहरा’

कुपोषण से बचाव के लिये मां-बाप को दवा व खुराक का महत्व बतायें-पंकज यादव 

सियासत संवाददाता
मेरठ। महिला चिकित्सालय पुलिस लाइन में बाल स्वास्थ्य पोषण माह का शुभारम्भ जिलाधिकारी पंकज यादव ने फीता काटकर व प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना कर किया। इस अवसर  पर पंकज यादव ने कहा कि विटामिन ए का बच्चों पर पहरा, चमकती आंखे चमकता चेहरा। उन्होंने आम जन से अपील की कि सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को विटामिन ए की खुराक अवश्य पिलानी चाहिए। साथ ही टीकाकरण कर उन्हें 07 जानलेवा बीमारियों से सुरक्षित रखना चाहिए। उन्होनंे कहा कि बच्चों को कुपोषण से बचाव के लिये मां-बाप को दवा व खुराक का महत्व बतायें क्योंकि कुपोषण से बच्चों का संर्वांगीण विकास बाधित होता है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रमेश चन्द्रा ने बताया कि बाल स्वास्थ्य पोषण माह प्रत्येक वर्ष के माह जून व दिसम्बर में आयोजित किया जाता है जिसमें 09 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक छः-छः माह के अन्तराल पर दी जाती है। उन्होंने बताया कि पोषण माह को सफल बनाने के लिये विटामिन ए की खुराक पिलाने के साथ साथ आंगनबाडी कार्यकत्री द्वारा बच्चों का वजन लिया जायेगा तथा कुपोषित बच्चों को इलाज के लिये सन्दर्भित किया जायेगा, साथ ही माताओं को स्तनपान, कीड़ो से बचाव की दवा, ओ0आर0एस0 तथा आयोडीन नमक के प्रयोग के महत्व के बारे में भी बताया जायेगा।  उन्होंने बताया कि बाल स्वास्थ्य पोषण मांह आगामी 31 दिसम्बर तक चलेगा जिसमें जनपद के सभी प्राथमिक व सामुदायिक केन्द्रों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केन्द्रों पर भी विटामिन ए की खुराक पिलायी जायेगी।

जोइंट मजिस्ट्रेट दिव्या मित्तल ने बताया कि बच्चों स्वस्थ व ह्रष्ट पुष्ट रहने के लिये विटामिन ए की खुराक आवश्यक है। इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 वाईपीएस यादव, डा0 अशोक अरोडा़, डी0एम0सी0 प्रवीन कौशिक, रेड क्रास के चेयरमैन अजय मित्तल, कोषाध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।